rajasthan politics news राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत की घनिष्ठता किसी से छुपी नहीं है। दोनो के अलग-अलग पार्टी में होने के बावजूद भी सम्बंध बेहद अच्छे है। इसी के चलते आज पूर्व सीएम ने आज राजे को लेकर बड़ा बयान दिया। पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि वसुंधरा राजे अगर फिर से सीएम बनती तो मजा आता। यह मौका उनकी पार्टी वाले उन्हें नहीं दे रहे हैं, हमें इस बात का दुख भी है। वसुंधरा राजे अनुभवी हैं, उनको मौका क्यों नहीं मिल रहा है।


बीजेपी की नेचुरल चॉइस वसुंधरा होनी चाहिए थीं और वह नहीं हुईं तो मैं क्या कर सकता हूं। राजे के किससे क्या संबंध, यह मुझसे क्यों पूछ रहे हो। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने वसुंधरा राजे और सीएम भजनलाल शर्मा की जोधपुर में मोहन भागवत से हुई मुलाकात के सवाल पर ये बातें कहीं। गहलोत ने कहा कि हम भजनलाल को कब तक छोड़ेंगे, उनके बारे में बोलना तो पड़ेगा। इसलिए मैं कह रहा हूं कि आपके बारे में दिल्ली, राजस्थान व गांव में क्या हो रहा है, कृपा करके इसके बारे में पता कर लें। मैं विरोधी नहीं हूं, विरोधी पक्ष में हूं। व्यक्तिगत विरोधी नहीं हूं, उन्हें इस बात को समझना चाहिए।



