Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जमीन जायदाद को लेकर बेटे-बहु द्वारा चाकू घोंपने का प्रयास करने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में आड़सर बास निवासी इन्द्रा पत्नी स्व. नवलकिशोर ने अपने बेटे दिनेश और बहु रीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना आड़सर बास में 28 अगस्त व 29 अगस्त की है। प्रार्थिया ने बताया कि उसका एक बेटा दिल्ली में रहता है। 28 अगस्त को जब वह मिलने आया तो आरोपी बेटा-बहु प्रार्थिया के पास आए और झगड़ा करने लगे।
इस दौरान दोनो ने मकान नाम करवाने की धमकी दी और मारपीट की। प्रार्थिया ने बताया कि 29 अगस्त को फिर से दोनो आए और पेट में चाकू घोंपने का प्रयास किया। जिससे प्रार्थिया ने अपना हाथ में बीच ले आयी तो उसके हाथ पर चोटें आ गयी और खून बहने लगा। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने उसे गला दबाकर मारने का प्रयास किया और धमकी दी कि तेरे बेटे के दिल्ली जाने के बाद जान से मार देंगे। प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।