Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। बीकानेर में प्रकृति का प्रकोप देखने को मिला है। जिले के ग्रामीण अंचल से से करीब 121 मवेशियों की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। घटना बीतीरात को हंदा थाना क्षेत्र की है। जहाँ पर आकाशीय बिजली गिरने से 120 मवेशियों की मौत हो गई। जिसके बाद पशुपालक सदमे में है। जानकारी के अनुसार हदां से 4 किलोमीटर दूर खेत में रेवंत सिंह ने मवेशियों को चराने के लिए ले रखा है।
रेवंतसिंह इस खेत में रहकर अपनी भेड़-बकरियों को चराकर अपना और अपने परिवार का लालन-पालन करता था। लेकिन प्रकृति के कहर ने पशुपालक को बड़े नुकसान के साथ सदम में डालकर रख दिया।
दिन में भेड़-बकरियों को चराने के बाद रेवंतसिंह ने अपने सभी मवेशियों को खेत के बाड़े में डाल दिया था और खुद भी सो गया। रात को अचानक कड़कड़ाती हुई आकाशीय बिजली मवेशियों पर गिरी, जिससे सारे मवेशी काल के ग्रास में आ गए। जिसके बाद आसपास के क्षेत्र के सभी पशुपालक सदमें है। प्रकृति की इस प्रकोप के चलते गांव में मातम पसर गया।