Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रूपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में पश्चिम बंगाल के रहने वाले हाल रानी बाजार निवासी पवन कुमार ने नीरज पांडे,दिवाकर पांडे,आकाश शर्मा,सतीश कुमार चौधरी,शिव कुमार चौधरी,रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना छप्पन भोग के सामने रानी बाजार 1 मई 2025 से 30 मई 2025 की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसे कहा कि उनकी सरकारी विभागों में अच्छी सैटिंग है। आपके बेटे को सरकारी विभाग में नौकरी लगवा देंगे। परिवादी आरोपियों की बातों में आ गया और रेलवे विभाग में नौकरी के नाम पर बात हुई। जिस पर आरोपियों ने कहा कि उसके के लिए लाखों रूपए लगेंगे।
परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने रेलवे में नौकरी के नाम पर उससे साढ़े चार लाख रूपए ले लिए और कहा कि नौकरी लगवा देंगे। जिसके कई दिनों बाद तक आरोपी टालमटोल करते रहें और अंत में नौकरी नहीं लगवाई। परिवादी ने बताया कि जब उसने आरोपियेां से पैसे मांगे तो आरोपियों ने उसे पैसे देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।