Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बाइक सवार युवक और महिला को बस द्वारा टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। घटना सदर पुलिस थाना क्षेत्र के सांगलपुरा बस स्टैंड से पहले मीट मार्केट के पास 4 सितंबर की दोपहर डेढ़ बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में उदासर निवासी शंकर ने बस आरजे 19-पीसी-2311 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
परिवादी ने बताया कि वह अपनी माँ लूणी देवी को लेकर बाइक पर जा रहा था। इस दौरान बस चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रार्थी की माँ लूणी देवी की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।