राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से फिरौती का धमकी भरा फोन आने की खबर सामने आयी है। इसको लेकर व्यापारी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला चुरू के रतनगढ़ से जुड़ा है। जहां पर गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गे वीरेन्द्र चारण नाम के व्यक्ति ने व्यापारी से फिरौती मांगी है। व्यापारी ओमजी चौक क्षेत्र में रहने वाला हरिराम प्रजापत है।
व्यापारी के अनुसार उसे फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा का करीब वीरेन्द्र चारण बताया और कहा कि दो दिनों के भीतर पैसे नहीं दिए तो जान-माल का नुकसान हो सकता है। व्यापारी ने रतनगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मामला दर्ज कर लिया गया है।