Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गलत दिशा से गाड़ी चलाते हुए बाइक पर बैठे व्यक्ति को टक्कर मारने और व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर 3 सितंबर की है। इस सम्बंध में मृतक के बेटे किसनाथ ने परताराम,रूपाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता मंगेज नाथ गाड़ी पर बैठे थे। इसी दौरान आरोपी गलत दिशा से गाड़ी चलाते हुए आए और उसके पिता की गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता गिर गए और मौत हो गयी। वहीं एक अन्य साथी घायल हो गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।