Chet GPt down राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। दुनियाभर में एआई चैटबॉट चैटजीपीजी ने अचानक सवालों के जवाब देना बंद कर दिया। जिसके बाद यूजर परेशान हो गए और लगातार सोशल मीडिया नाजारगी जता रहे है। आज सुबह करीब 11 बजे से चैट जीपीटी डाउन हो गया। जिसके बाद सवालों के जवाब देना बंद कर दिया। कई यूजर्स का कहना है कि चैटजीपीटी उनके सवालों के जवाब नहीं दे पा रहा है।
ऑनलाइन आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 12.54 बजे तक दुनियाभर से 500 से ज्यादा शिकायतें रिपोर्ट हुईं। इनमें से ज्यादातर लोगों का कहना था कि चैटजीपीटी रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है और उनके किसी भी सवालों को जवाब नहीं दे रहा है। हालांकि कंपनी द्वारा अभी तक इस बारे में कोई भी जवाब नहंी दिया गया है। वहीं दूसरी और यूजर एक्स पर लगातार शिकायतें कर रहे है। लगातार मीम्स की बाढ़ सी आ गयी है।
एक्स यूजर लिख रहे हैं कि ये आज का बुरा दिन साबित हुआ। यूजर ने लिखा कि लगातार समस्या आ रही है और चैटजीपीटी जवाब हीं नहीं दे रहा है। यूजर लिख रहे हैं कि चैटजीपीटी के पास जवाब ही गायब हो गए है। ऐसे यूजर लगातार चैट जीपीटी को लेकर अब सवाल उठा रहे है।