फिर आक्रामक हुए हनुमान बेनीवाल,पुलिसकर्मियों को कहा-मंच पर दारू पीकर आए हों,जाने क्या है माजरा-hanuman beniwal latest update

hanuman beniwal latest update राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। कल तेजा दशमी को लेकर अनेकानेक कार्यक्रम थे। नागौर सांसद और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल कल पहले नागौर के खरनाल पहुंचे। जहां पर सभा को सम्बोधित किया। जिसके चुरू के बीदासर पहुंचे। जहां पर पहुंचते-पहुंचते उनको रात के करीब ढ़ाई बजे गए।

 

मंच पर सभा को सम्बोधित करते हुए ही सांसद बेनीवाल आक्रामक हो गए। हनुमान बेनीवाल ने जमकर पुलिसकर्मियों की क्लास लगाई। बेनीवाल ने मंच से कहा कि आधे पुलिसवाले दारू पीते हो पटककर मेडिकल करवाऊंगा। बेनीवाल ने पुलिसकर्मियों को नशे में होने का आरोप लगाते हुए मंच से उतार दिया।

 

बेनीवाल यहीं नहीं रूके और कहा कि अगले पांच मिनट में हट जाना यहां से अन्यथा आपके उच्च अधिकारी यहां आएंगे और उनके सामने मेडिकल करवाऊंगा। बेनीवाल ने कहा कि शराब पीते हो शर्म नहीं आती है।

 

दरअसल हनुमान बेनीवाल को कल नागौर के बाद चुरू के बीदासर सभा में दिन में पहुंचना था लेकिन अनेक कार्यक्रम होने के चलते बेनीवाल देरी से पहुंचे। जहां पर हजारों की संख्या में लोग उनका इंतजार कर रहे थे और जैसे ही बेनीवाल मंच पर पहुंचे तो उनके पीछे-पीछे अनेक कार्यकर्ता भी मंच पर चढ़ गए। जिसके चलते एकबारगी अव्यवस्था हो गयी थी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!