Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। टाईल्स कंटिंग करते समय मजदूर के करंट लग जाने से उसकी मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के मकान नंदूसिंह गांव रायसर में 2 सितंबर की सुबह 9 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में रायसर निवासी श्यामसुंदर पुत्र भजनदास स्वामी ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका भाई रामनारायण नंदू के घर पर काम करने के लिए गया हुआ था।
जहां पर टाईल्स की कटिंग करते समय कटर में अचानक से करंट दौड़ गया और उसके भाई के करंट लग गया। जिससे उसका भाई बेहोश हो गया। बेहोशी की हालात में उसके भाई को पीबीएम ले जाया गया। जहंा पर डॉ. ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।