राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पवित्र रिश्तों के बंधन को दागदार करने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में रामपुरा बस्ती के रहने वाले हरिकिशन ने नरपत,सतुराम,फूसी,राजुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 11 अगस्त को रामपुरा बस्ती क्षेत्र की हे।
इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी बेटी का रिश्ता आरोपियों के परिवार में किया गया। रिश्ता करने पर उपहार,शगुन और उधारी के नाम पर हजारों रूपए ले लिए और फिर रिश्ता तोड़ दिया। जब वापस पैसे मांगे तो आरोपियों ने पैसे देने से मना करते हुए धोखाधड़ी की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई हनुमानङ्क्षसह को दी है।