राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एक विवाह के बाद व्यक्ति द्वारा दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में विवाहिता के पिता ने रूपाराम,रूगाराम,हेतराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 15 मार्च 2025 से 29 अगस्त के बीच की है
इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी बेटी का विवाह आरोपियों के घर में हुआ था। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसकी बेटी को बिना तलाक दिए ही दूसरी शादी कर ली और ससुराल ले जाने से मना कर दिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसे मारने के लिए बाइक को जान बुझकर टक्कर मारी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।