राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मारपीट कर लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में तिलक नगर के रहने वाले व्यक्ति ने किशनाराम,अशोक,उषा,सुरेश,पुष्पा,महावीर,कैलाश की पत्नी,संगीता,बसतु के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


घटना व्यास कॅलोनी थाना क्षेत्र में 11 अगस्त की है। इस सम्बंध मेंं परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने भूखंड पर कब्जा करने की नियत से एकराय होकर हथियारों से लैस होकर उसके परिवार के साथ मारपीट की। प्रार्थी के अनुसार आरोपियों ने उसकी बेटियों के कपड़े फाड़कर लज्जा भंग की और भूखंड की दीवार,गेट को तोड़ दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



