राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में बीते तीन दिनों से मौसम सुहाना है। जिसके चलते आमजन को गर्मी से राहत मिली है। कल शनिवार और आज रविवार को इन्द्र देवता जमकर मेहरबान हुए है। रविवार अलसुबह से ही रिमझिम जारी है। सुबह करीब दस बजे के आसपास बारिश तेज हुई।


जिसके बाद प्रशासन के दावों की एक बार फिर पोल खुल गयी। बारिश के कुछ मिनटों तक होते ही शहर की सड़कों और गलियों में प्रशासन के दावे पानी में तैरते हुए दिखाई दिए। करीब एक घंटे तक पानी सड़कों पर ही रूका रहा। आमजन लगातार परेशान होता दिखा और प्रशासन को जमकर कोसता रहा।
अलसुबह से बीकानेर में लगातार रिमझिम बारिश जारी है। जिसके चलते कई जर्जर अवस्था में खड़े मकानों के गिरने का खतरा भी लगातार बना हुआ है। जिला प्रशासन के मानसून की तैयारियेां का पोल सीजन की बरसात में हर बार हवा होते हुए दिखाई दिए। वहीं दूसरी और मौसम विभाग ने आज पुरे राजस्थान में भारी बरसात की चेतावनी जारी है।
आज सुबह से शुरू हुई बारिश आसपास के ग्रामीण अंचल में भी देखने को मिली। बीकानेर के एमएस कॉलेज के पास जाम के हालात हैं। जैसलमेर से जयपुर और गंगानगर की और जाने वाले इस रास्ते पर दोनों तरफ करीब एक किलोमीटर लंबी कतार है। लोग रॉंग साइड से वापस मुड़ रहे हैं। ऐसे में दोनों तरफ से जाम की स्थिति बन रही है।



