राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शादी का कार्ड दिखते ही हर कोई तुरंत ही उसे डाउनलोड़ करके ओपन करता ही है लेकिन इस बार आप गलत है। ऐसा करने से पहले रूक जाए और उसे शादी के कार्ड की फाइल के नीचे लिखे अक्षरों पर गौर जरूर करें। अगर शादी के कार्ड की फाइल के नीचे एपीके फाइल लिखा तो उसे हाथ भी ना लगाए। अन्यथा आपका मोबाइल हैक हो सकता है साथ ही खाता भी खाली हो सकता है। ऐसी ठगी लगातार हो रही है।
ऐसा ही एक बार फिर करने का प्रयास किया गया है। इस बार राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता (एसई) बीआर मेघवाल के साथ ऐसी ही घटना हुई है। साइबर ठगों ने मेघवाल का फोन हैक कर लिया। जिसके बाद उनके मोबाइल से लोगों को एपीके फाइल के जरिए फर्जी शादी के कार्ड भेजे। मामला सामने आने के बाद अधिकारियों की सतर्कता से बड़ा नुकसान टल गया। बीते दिनों अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा के मोबाइल से ऐसा ही वाकाय सामने आ चुका है।
शनिवार सुबह अचानक एसई बीआर मेघवाल के परिचितों को व्हाट्सएप पर एपीके फाइल फॉर्मेट में शादी के निमंत्रण कार्ड भेजा गया। फाइल देखकर लोगों को शक हुआ और उन्होंने सीधे मेघवाल को फोन कर पुष्टि की। मेघवाल ने इस प्रकार का कोई निमंत्रण भेजने से इंकार किया, जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि मोबाइल हैक कर साइबर ठगों ने फर्जी कार्ड भेजे हैं।