राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। दो दिनों पहले तक गर्मी का प्रकोप जारी था। वहीं दो दिनों में मौसम ने एकदम से पलटी मारी है। जिसके चलते मौसम में ठंडक का अहसास होना शुरू हो गया है। दो दिनों से बीकानें में भी रिमझिम का दौर जारी है। जिसके चलते गर्मी से राहत मिली है रविवार भी अलसुबह से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते मौसम सुहाना हो गया है।
प्रदेश में बीते दिनों से एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। पश्चिमी राजस्थान सहित अधिकांश राजस्थान में बारिश जारी है। भारी बारिश का यह दौर 25 अगस्त तक जारी रह सकता है। आज सभी जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, कोटा-बूंदी में रेड अलर्ट है। अगले तीन घंटे के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है।