राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। जिसके चलते भारी बारिश का दौर जारी शुरू हो गया। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ से हालात बन गए है। ऐसे में प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है।
बीकानेर में भी दो दिनों से मौसम सुहाना है और हल्की रिमझिम से मौसम में गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने शनिवार को 11 जिलों में तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है। इनमें 2 जिलों (भीलवाड़ा-चित्तौडग़ढ़) में भारी बरसात का अलर्ट है। बारिश के चलते चित्तौडग़ढ़, बारां, टोंक, सवाई माधोपुर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, डूंगरपुर, भीलवाड़ा में शनिवार को स्कूलों की छुट्टी रही।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक मानसून पिछले दो सप्ताह से इनएक्टिव मोड में था। मानसून ट्रफ के नॉर्मल पॉजीशन में आने से मानसून फिर एक्टिव फेज में आया।। इस कारण से राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में इतनी भारी बारिश देखने को मिली।