Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में चाकूबाजी की खबर सामने आयी है। घटना नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के कोठारी हॉस्पीटल के पीछे क्ष्ेात्र की है। जहां पर वैद्य मघाराम कॉलोनी में दो युवकों में विवाद हो गया। इस विवाद में चाकूबाजी हुई है। जिसमें दो युवकों के चोटें आयी है। इस सम्बंध में नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि वैद्य मघाराम कॉलेानी में चाकूबाजी हुई है। जिसमें तरूण,पवन नाम के युवकों के चोटें आयी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।





