राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के दिग्गज नेता और कई बार के सांसद का देर रात को निधन हो गया हे। पश्चिमी राजस्थान के दिग्गज नेता और चार बार के सांसद रहे कर्नल सोनाराम चौधरी का देर रात को निधन हो गया। सोनाराम कल दिल्ली में किसी बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। जहां पर सीने में दर्द की शिकायत हुई तो खुद ही गाड़ी से अस्पताल पहुंचे।
जहां पर उनका ऑपरेशन हुआ। इसके बाद उन्होंने खुद को स्वस्थ्य बताते हुए एक पोस्ट भी शेयर की थी। इसके कुछ देर बाद रात करीब 11:15 बजे उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज जैसलमेर के मोहनगढ़ में होगा। बता दे कि कर्नल सोनाराम चौधरी चार बार सांसद और एक बार विधायक भी रह चुके है। पहले सोनाराम चौधरी सेना में भी रहें और 1994 में वीआरएस लेकर राजनीति में शामिल हो गए थे।