राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शराब से भरी पिकअप के कंटेनर से टक्कर हो जाने और पलट जाने की खबर सामने आयी है। घटना रतनगढ़-सरदारशहर मेगा हाईवे की है। जहां पर आबकारी विभाग की शराब से भरी पिकअप की कंटेनर से भिड़त हो गयी। आबकारी विभाग की पिकअप रिंगस से हनुमानगढ़ की ओर जा रही थी।
इसी दौरान हनुमानगढ़ की ओर से आ रहे कंटेनर से टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों वाहन पलट गए और पिकअप में रखी शराब की बोतलें सड़क पर बिखर गईं। इस हादसे में पिकअप में सवार दो लोगों को मामूली चोटें आयी है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हादसे के कारण हाईवे पर लगे जाम को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।