National News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। बीते दिनों पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के इस्तीफे के बाद अब नए सिरे से नए उप राष्ट्रपति के चुनावों को लेकर तैयारी जारी है। इसी बीच में एनडीए ने अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है। एनडीए की और से महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया है।
रविवार को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में उनके नाम पर सहमति बनी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राधाकृष्णन के नाम का ऐलान किया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद थे। राधाकृष्णन 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।