Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवक का अपहरण साढ़े तीन करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। मामला कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां पर पुलिस टीमों की सक्रियता के चलते 12 घंटे में ही पुलिस ने युवक को छुड़वा लिया लेकिन अपहर्ता फरार हो गए। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी राजेश कुमार के 20 वर्षी बेटे मोहित का 15 अगस्त की शाम को कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया। अपहर्ता उसे रानी बाजार क्षेत्र में मिले। जहां से मोहित को नागोर के सुरपालिया गांव ले गए। जहां पर मोहित के पिता को फोन कर साढ़े तीन करोड़ की फिरौती मांगी गयी।
परिवार के लोग बुरी तरह डर गए और रात करीब सवा नौ बजे कोतवाली थाने पहुंचे। युवक के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस की नींद उड़ गई। आरोपी लगातार राजेश सोनी को फोन कर रहे थे। पुलिस ने कॉल ट्रेस कर उनके ठिकाने का पता लगा लिया। उसके बाद पुलिस के तीन दलों में कुल दस पुलिसकर्मी नागौर के लिए निकल पड़े। कोतवाली एसएचओ जसवीर कुमार के कहने पर राजेश कुमार लगातार अपहर्ताओं से बातचीत करते रहे। फिरौती की रकम को लेकर नेगोसिएशन किया गया। अंत में आरोपी 50 लाख लेने पर राजी हो गए।
उन्होंने सुरपालिया के खेत की लोकेशन बताई। पुलिस की गाडिय़ां घेरा डालते हुए तीन तरफ से पहुंची। अपहर्ताओं ने देख लिया और पकड़े जाने के डर से गाड़ी भगा दी। पुलिस की गाडिय़ों को लगातार पीछा करते देख आखिर मोहित को गाड़ी से गिरा कर फरार हो गए। पुलिस ने अपहर्ता की पहचान कर ली है और गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।