Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पेड़ से गिरने के कारण व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र में 15 अगह्यत की दोपहर को करीब 2 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में धीरेरा निवासी ओमप्रकाश गोदारा ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि मानाराम जो कि उसके रिश्तेदार थे,खेजड़ी की छंगाई करते समय अचानक से नीचे गिर गए और घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।