Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर एसीबी की इकाई ने कार्रवाई करते हुए हजारों की रिश्वत के साथ पटवारी को गिरफ्तार किया है। बीकानेर एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई संभाग के घड़साना में की है। जहां पर घड़साना तहसील के पटवार हल्का 2 एमजीएम (बी) के पटवारी अंकुश बाघला को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आरोपी ने यह राशि जमीन का नामांतरण दर्ज करने के एवज में ली थी। जानकारी के अनुसार परिवादी बलजिंद्र सिंह ने 8 अगस्त को शिकायत दी थी कि पटवारी 15,000 रुपए रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है। 11 अगस्त को शिकायत का सत्यापन किया गया, जिसमें 10,000 रुपए में सौदा तय हुआ। 5,000 रुपए पहले और शेष नामांतरण दर्ज होने के बाद।
सत्यापन के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर पटवारी को गिरफ्तार किया है। पटवारी तहसील के सामने अपने निजी कार्यालय में परिवादी को बुलाया। परिवादी को अदृश्य रंग लगे 5,000 रुपए देकर भेजा गया, जिसे उसने पटवारी को सौंप दिया। इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने पटवारी को पकड़ लिया। आरोपी के हाथ धुलवाने पर रंग स्पष्ट हो गया और दराज से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई।