Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दुकान से गल्ला उठाकर भाग जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में नत्थुसर बास निवासी जयराम सांखला ने दो अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना धर्मनगर द्वार के सामने 8 अगस्त की शाम की है।
इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी घी-दही-दूध की दुकान है। शाम के समय बाइक पर दो व्यक्ति आए और उसकी दुकान में घुसकर गल्ला उठाकर ले गए। परिवादी ने बताया कि गल्ले में करीब 8-10 हजार रूपए थे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।