Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में लगातार फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। जिसके चलते हर कोई चिंतित है। ऐसी ही खबर नापासर पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आयी है। घटना 11 अगस्त की शाम को मेघवालों के शमसान भूमि की है।
इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई विजयपाल नायक ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके 12 वर्षीय भाई राकेश ने शमसान भूमि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।