Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ओवरलोड़ वाहन की टक्कर से बिजली के पोल गिरने की खबर सामने आयी है। घटना हर्षोलाव तालाब के पास की है। जहां पर ओवरलोड़ वाहन ने एक के बाद एक कर तीन पोल को टक्कर मार दी। जिससे पोल गिर गए। पोल एक स्कूटी सवार पर गिर गया।
जिसके चलते स्कूटी सवार चोटिल हो गया और स्कूटी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयाी। घायल अवस्था में स्कूटी सवार को अस्पताल भिजवाया गया। स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया है कि आए दिन ओवरलोड़ वाहनों के कारण हादसे हो रहे हैं। ऐसे में भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगे।