Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिले से बड़ी खबर सामने आयी है। जहां पर बीती रात को भारत-पाकिस्तान बार्डर के पास से करीब साढ़े आठ करोड़ की हेरोइन पकड़ी गयी है। बीएसएफ इंटेलीजेंस ब्रांच को खुफिया सूचना मिली थी कि पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में मादक पदार्थों की खेप भेजी गई है। इसी आधार पर पूरे क्षेत्र में सर्वे किया गया। इसी दौरान बीएसएफ की बंदली पोस्ट पर ये पैकेट मिला। इस पैकेट पर आधा दर्जन तरह की पैकिंग की गई थी। खोलने पर इसमें हेरोइन मिली।
ड्रोन के माध्यम से यहां ड्रॉप की गई इस हेरोइन की कीमत बाजार में करीब साढ़े आठ करोड़ रुपए हैं। बीएसएफ ने अपनी रुटीन चैकिंग के दौरान यहां से हेरोइन बरामद की है। खाजूवाला की सरहद पर बीएसएफ जवानों की मुस्तैदी से यह हेरोइन बरामद हुई है। बीएसएफ की 96वीं बटालियन व जी ब्रांच बीएसएफ के अधिकारियों ये बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार बरामद की गई हेरोइन 1.66 किलो है। बता दे कि दो दिनों बाद इसी क्षेत्र में सीएम भजनलाल दौरा करने वाले है। जहां पर वो जवानों की हौसला अफजाई करेंगे।