Socia Media राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। सोशल मीडिया तेजी से दुनिया में जरूरत बन रही है। ऐसे में हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ नई चीज सामने आ जाती है। जिसको लेकर दुनियाभर में सोशल मीडिया के यूजर उत्साहित रहते हे। ऐसी ही एक फीचर अब व्हाट्सअप लेकर आ रहा है। जिसके बाद व्हाट्सअप पर काफी कुछ बदल जाएगा।
जानकारी के अनुसार वाट्सऐप पर क्रिएट किए जाने वाले मोशन पिक्चर के ऊपर एक प्ले बटन होगा, जिससे यह समझा जा सकेगा कि यह मोशन पिक्चर है। यह इमेज सेलेक्शन इंटरफेसके पास होगा। जब यूजर वाट्सऐप पर कोई फोटो शेयर करने के लिए गैलरी से सेलेक्ट करेंगे तो उन्हें मोशन पिक्चर क्रिएट करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
मोशन फोटो वाला यह ऑप्शन यूजर्स को टॉप राइट कॉर्नर में दिखाई देगा। इस पर टैप करके यूजर्स मोशन पिक्चर भेज सकेंगे। साथ ही, उसमें ऑडियो भी जोड़ सकेगे। मोशन पिक्चर वाला ऑप्शन फिलहाल कुछ फ्लैगशिप एंड्ऱॉइड स्मार्टफोन में उपलब्ध है। सैमसंग और गूगल के सभी फोन मोशन पिक्चर सपोर्ट के साथ आते हैं। वहीं, कई और ब्रांड्स भी मोशन पिक्चर वाला फीचर अपने फ्लैगशिप और मिड बजट फोन में देते हैं।
भारत में एक बार फिर से बड़ा एक्शन लेते हुए 98 लाख यूजर्स का अकाउंट बैन किया गया है। मेटा ने अपने जून के कंप्लायेंस रिपोर्ट में इस बात की घोषणा की है। इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इन वॉट्सऐप अकाउंट्स पर मिसयूज और अफवाह फैलाने आदि की वजहों से ये एक्शन लिया है। इससे पहले भी वाट्सऐप ने लाखों यूजर्स के अकाउंट भारत में बैन किए थे।