National News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने एक बार फिर भारत और भारत के उद्योगपति को गीदड़भभकी दी है। सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने भडकाऊ बयान दिया है। यह बयान अमेरिका में पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय को संबोधित करते हुए मुनीर ने भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी को मजहबी लहजे में धमकी दी है।
पाकिस्तानी फील्ड आसिम मुनीर ने अपने भाषण में कहा, ‘एक ट्वीट करवाया था, जिसमें सूरह फ़ील और मुकेश अंबानी की तस्वीर थी, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि अगली बार पाकिस्तान क्या करेगा। मुनीर ने धमकी भरे लहजे में कहा, ‘हम भारत के पूर्व से शुरुआत करेंगे, जहां उनके सबसे कीमती संसाधन हैं, और फिर पश्चिम की ओर बढ़ेंगे।
फ़ील एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब हाथी होता है। सूरह फ़ील का कुरान का सूरह है, जिसमें बताया गया है कि खुदा ने कैसे दुश्मन के हाथियों पर पक्षियों से पत्थर बरसवाकर उन्हें भूसे में बदल दिया था। आसिम मुनीर हाफिज ए कुरान हैं, यानी उन्होंने पूरे कुरान को कंठस्थ कर रखा है। इससे पहले भी वह भारत के खिलाफ भावनाएं भड़काने के लिए ऐसे ही मजहबी नारों का इस्तेमाल करते रहे हैं।
आसिम मुनीर यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपने परमाणु हथियारों की हेकड़ी दिखाते हुए धमकी दी कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर कोई बांध बनाया तो उसे मिसाइलें मारकर गिरा देंगे। मुनीर ने कहा, ‘हम इंतजार करेंगे कि भारत बांध बनाए, और फिर उसे 10 मिसाइलों से खत्म कर देंगे। सिंधु नदी भारत की खानदानी जायदाद नहीं है, और हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है।