Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भाई के साथ राखी लेने पहुंची युवती के लापता हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में युवती के भाई ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है।परिवादी ने बताया कि बेनीसर में परिवार के साथ रहता है। शुक्रवार की शाम को अपनी बहन को लेकर डूंगरगढ़ राखी और खरीदारी करने के लिए आया हुआ था।
जहां पर राखी और लेने के बाद शाम के समय एक और दुकान पर चांदी का कुछ सामान खरीदने के लिए पहुंचा। जहां पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण उसकी बहन दुकान के बाहर निकल गयी। जब कुछ समय बाद वह बाहर निकलकर आया तो उसकी बहन दुकान के बाहर नहीं मिली। जिसके बाद युवती के भाई ने आसपास के दुकानों और गलियों में देखा लेकिन वो कहीं भी दिखाई नहीं दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है।