You are currently viewing नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा,ट्रेलर ने डिवाइडर पार कर कार को कुचला,दो बहनों सहित पांच की मौत

नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा,ट्रेलर ने डिवाइडर पार कर कार को कुचला,दो बहनों सहित पांच की मौत

 राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। तेज रफ्तार ट्रेलर द्वारा डिवाइडर पार करके सामने से आ रही कार को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी। घटना दौसा के सिकंदरा क्षेत्र के जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 की है। जहंा पर शुक्रवार शाम को तेज रफ्तार ट्रेलर ने डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी।

 

जिससे दो लोगों की मौत हो गयी,वहीं तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को जयपुर लेकर आ रही एंबुलेंस घाट की गुणी टनल में जाम फंस गई। इलाज में देरी होने के कारण तीनों घायलों ने भी दम तोड़ दिया। मरने वालों में 2 सगी बहनें भी शामिल है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह पिचक गई। जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग एग्जाम खत्म होने के बाद सभी लोग गांव लौट रहे थे।

 

इस दौरान सिकंदरा थाना इलाके में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर कैलाई-दुब्बी के पास लोहे के गार्डर से भरे बेकाबू ट्रेलर ने डिवाइडर क्रॉस कर कार को सामने से टक्कर मार दी।
हादसे में कार चला रहे यादराम और आगे की सीट पर बैठी मोनिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे की सीट पर बैठे मुकेश, अर्चना और वेदिका गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर घायलों को दौसा के अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया। इस दौरान रास्ते में इन तीनों की मौत हो गयी।