Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लाठी,सरियों और तलवार से हमला करने और गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में उदयरामसर के रहने वाले राजुराम कुम्हार ने मेघराज,छगन,मेघराज के बड़ा भाई,रामस्वरूप,कोजाराम व 6-7 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 6 अगस्त की शाम की है।
इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि अराोपियों ने उसके भाई के घर का गेट तोड़ दिया। जिसके बाद आरोपियों ने उसे जाने से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। परिवादी ने बताया कि लाठी,तलवार और सरियों से मारपीट की और गले से सोने की चैन छीनकर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।