Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है। शिक्षा विभाग ने प्रदेश में नए प्राइमरी स्कूलों के खोलने को लेकर आदेश जारी किए है। विभाग ने प्रदेश में 44 नए प्राइमरी स्कूलों को खोलने के आदेश जारी किए है। जिनमें 28 जिलों में ये स्कूल खुलेंगे। इनमें सबसे ज्यादा चार स्कूल जयपुर शहर में खुलेंगे। वहीं 7 नए जिलों में भी 10 स्कूलों को मंजूरी मिली है। खास बात यह है कि ये स्कूल इसी सेशन से शुरू हो जाएंगे।
इन सभी स्कूल में दो-दो टीचर नियुक्त किए जाएंगे। इन नए स्कूलों के लिए फिलहाल कोई भवन की व्यवस्था नहीं है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने आदेश जारी किया है। इसके अनुसार, भवन की व्यवस्था होने तक किसी सुरक्षित परिसर में इसी सत्र में इन स्कूलों को शुरू किया जाएगा। ये सुरक्षित परिसर कोई सरकारी स्कूल या फिर कोई सरकारी परिसर हो सकता है। स्कूल भवन बनाने के लिए जन सहयोग की पहल की जाएगी। यदि जन सहयोग नहीं मिलता है तो समग्र शिक्षा अभियान, नाबार्ड या फिर एमपी-एमएलए के कोटे से भवन का निर्माण होगा।
बीकानेर संभाग में भी पांच स्कूलें खुलेगी। जिनमें चुरू में दो,श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-बीकानेर में एक-एक स्कूले खुलेगी।