Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। राजस्थान में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। यह झटके राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में महसूस किए गए है। सुबह करीब दस बजे के आसपास यह झटके महसूस किए गए। एकबारगी तो भूकंप के झटकों के चलते अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दहशत में आए लोग घरों, दफ्तरों और दुकानों से बाहर निकल गए।
झटकों के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। मौसम केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.9 रही। केन्द्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। हालांकि तीव्रता कम होने के कारण नुकसान की आशंका काफी कम है। भूकंप के झटकों को लेकर कई अलग-अलग क्षेत्रों के सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।