You are currently viewing रक्तदान और गौसेवा के साथ संत दुलाराम जी कुलरिया को दी श्रद्धाजंलि-Bikaner News 

रक्तदान और गौसेवा के साथ संत दुलाराम जी कुलरिया को दी श्रद्धाजंलि-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। संत दुलाराम कुलारिया की 10वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नोखा में विभिन्न संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और गोशालाओं में पौधरोपण अभियान चलाया गया। साथ ही गरीब, असहाय और वंचित लोगों के बीच दिनभर दान कार्य भी किए गए।

इसी के चलते बीकानेर में भी समाजसेवी विनोद कुलरिया के नेतृत्व में रक्तदान और गौसेवा की गयी। विनोद कुलरिया के नेतृत्व में पीबीएम में रक्तदान किया गया। विनोद कुलरिया ने बताया कि संत श्री दुलाराम जी कुलरिया जैसे संत कई दशकों के बाद मिलते है। ऐसे में उनकी याद में आज पीबीएम अस्पताल में 11 साथियों के साथ रक्तदान किया।

वहीं गाय की सेवा के साथ श्रद्धाजंलि अर्पित की। विनोद कुलरिया ने बताया कि 11 मण सुखा चारा,5 पानी के टैंकर संत श्री दुलाराम जी की याद में गौमाता के लिए अर्पित किए। इस दौरान विनोद कुलरिया,मनोज कुलरिया,लालचंद सुथार,बबलू सुथार,राजू आसदेव,नवरतन सुथार,देवकिशन सुथार,नवीन कुलरिया,कार्तिक कुलरिया मौजूद रहें।