National News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। प्रदेश से हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है। जिसके बाद से ही मजदूर के परिवार पर लोगों की भीड़ लग गयी है। हालात यह है कि कई लोगों को गिनवाने के बाद भी अब तक मजदूर और उसके जानकार लोग पैसे के पीछे लगे जीरो भी नहीं गिन पा रहे है।
दरअसल बिहार से मजदूरी करने के लिए एक मजदूर कुछ दिन पहले राजस्थान आया। जिसके बाद अचानक उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते में पैसे आए है। जब मजदूर ने चैक किया तो उससे पैसे गिने नहीं जा सके। उसने आसपास के लोगों को भी पैसे चैक करवाए लेकिन पैसे इतने थे कि जीरो गिनते-गिनते लोग परेशा हो गए। जिसके बाद मजदूर ने बैक को सूचना दी। बैंक को सूचना मिलते ही बैंक ने खाता सीज कर दिया और आसपास के क्षेत्र में जैसे-जैसे सूचना मिली,वैसे-वैसे हड़कंप सा मच गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर मजदूर का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वीडियो में बिहार से आया युवक ट्रेनी मांझी ने बताया कि वह जमुई तहसील के अचहरी गांव का रहने वाला है। अचानक उसके बैंक खाते में 10.5 अरब रुपए क्रेडिट हो गए। जिससे वही नहीं आस-पास के लोग भी आश्चर्यचकित रह गए। वह यहां गंगापुरसिटी में 20 दिन पहले मजदूरी करने आया था। यहां अस्पताल के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में वह काम करता है।
ट्रेनी मांझी ने बताया कि 7-8 दिन पहले काम के बाद वह मोबाइल देख रहा था। अचानक उसने बैंक में बैलेंस देखने के लिए खाता खोला तो राशि का पता चला। उसे गिनती नहीं आती थी तो उसने अपने साथी को दिखाया। वह भी राशि की गिनती नहीं कर सका। इसकी जानकारी जब बैंक को दी गई तो उन्होंने खाते को सीज कर दिया। वहीं जब पूरे मामले का पता ट्रेनी मांझी के गांव में चला तो वहां भी लोगों की भीड़ जुटने लगी। ट्रेनी मांझी ने बताया कि उसने खाते में से एक रुपया भी नहीं निकाला है। और अब तो खाता सीज हो गया है।