Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एडीएम सिटी रमेश देव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक बैठक के तहत विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई। जिसमें विभिन्न विभागों को लेकर निर्णय किए गए। इसी कड़ी में शराब की दुकानों को लेकर सख्त निर्देश दिए गए है।
ऐसे में आने वाली 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन यानि ड्राई के दिन शराब के ठेके खुले मिले तो भारी जुर्माना भरना होगा। बैठक में एडीएम सिटी ने आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि 15 अगस्त को ड्राई डे के दिन शराब की दुकान खुली पाए जाने पर 30 हजार से 2 लाख रू तक चालान करने हेतु कहा गया है।