Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। स्विफ्ट कार द्वारा पिता-पुत्री को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। घटना जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र के बादनू से कुचौर के बीच 27 जुलाई की सुबह 10 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में बादनू निवासी सीताराम गवारिया ने स्विफ्ट कार के चालक के खिलाफ मुकदमा दज करवाया है।
परिवादी ने बताया कि उसका भाई व उसकी भतीजी जा रहे थे। इसी दौरान आरोपी स्विफ्ट गाड़ी के चालक ने दोनो को टक्कर मार दी। जिससे दोनो गिर गए और दोनो के चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।