Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। हथियारों से लैस होकर मारपीअ करने और काटों के तार से मारने मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में जेगला पन्ना दरोगा निवासी तेजाराम ने महीराम,केशुराम,सुखाराम,मोहनराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना पुनिया फांटे के पास जेगला में 31 जुलाई की है।
इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी हथियारों से लेस होकर आए और उसके साथ मारपीट की। परिवादी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने कांटो के तारों से मारा। जिससे उसका हाथ टूट गया। आरोपी उसके पास से 7 हजार रूपए और सोने की अंगूठी छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।