Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। टे्रन की चपेट में आने से महिला की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा कस्बे की हे। जहां पर शुक्रवार को टाउन वैगन ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला घायल हो गई। उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मस्जिद चौक निवासी आफताब पत्नी अजीमुद्दीन दोपहर करीब डेढ़ बजे नोखा रेलवे स्टेशन पर टाउन वैगन ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गई, बाद में उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल में पहुंची, लेकिन रेलवे प्लेटफॉर्म पर हादसा होने के कारण मामला जीआरपी के अधीन हो गया। मामले की जीआरपी पुलिस जांच करेगी।