Upi Big Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। तेजी से ऑनलाइन पेमेंट के लिए उपयोग किए जाने वाले यूपीआई में आज 1 अगस्त यानि शुक्रवार से यूपीआई ऐप में काफी बदलाव किए गए है। जिसके बाद यूजर को काफी बदलाव के लिए तैयार रहना होगा। अब आप एक दिन में किसी एक यूपीआई एप से 50 से ज्यादा बार अपना बैंक बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे।
ऑटो-पे (जैसे ईएमआई, सब्सक्रिप्शन या बिल पेमेंट) अब दिन में किसी भी समय नहीं, बल्कि तय समय स्लॉट्स में होंगे। ये पेमेंट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे के बीच में प्रोसेस नहीं होंगे। अगर कोई पेमेंट अटक जाता है तो आप उसका स्टेटस सिर्फ 3 बार चेक कर सकते हैं, वो भी हर बार 90 सेकेंड के गैप के साथ। बैंकों को चार्जबैक क्लेम रिजेक्ट होने पर दोबारा अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी, इससे विवाद समाधान तेज होगा।