राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रिश्ता टूटने पर युवक द्वारा तनाव में आकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना हनुमानगढ़ के सिद्धमुख थाना क्षेत्र की है। इस सम्बंध में मृतक के पिता हनुमान प्रसाद शर्मा निवासी भानगढ़ पीएस भिरानी तहसील भादरा (हनुमानगढ़) ने रिपोर्ट दी कि उसके पुत्र जयवीर की सगाई करीब तीन वर्ष पहले कलाल कोटड़ा पीएस सिद्धमुख निवासी लड़की के साथ हुई थी।
सगाई करीब दो वर्ष तक रही। कुछ माह पहले यह रिश्ता टूट गया, जिससे उसका पुत्र तनाव में रहने लगा। उसके पुत्र जयवीर ने तनाव के चलते 29 जुलाई की रात में कलाल कोटड़ा में लड़की के घर के सामने कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे उसके पुत्र की मौके पर मृत्यु हो गई।