Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। यूनिवर्सिटी की फर्जी वेबसाईट बनाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीछवाल पुलिस ने की। इस सम्बंध में 25 अप्रैल को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के डॉ. विजय प्रकाश ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि किसी अराजक तत्व द्वारा विश्वविद्यालय का लोगो,नाम,कुलपति का फोटोग्राफ इत्यादि को शामिल करते हुए जेट 2025 की फर्जी वेबसाइट बनाकर विद्यार्थियों को भ्रमित किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने मामले की जांच करते हुए फर्जी वेबसाइट बनाकर विद्यार्थियों को भ्रमिक करने वाले अभियुक्त का ट्रेस आउट किया और कोटा के रहने वाले विष्णु कुमार प्रजापति को लेपटॉप के साथ दस्तयाब किया। जिसके बाद गिरफ्तार किया। जिससे पुछताछ जारी है।