Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल भरवाकर खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए गाड़ी भगा ले जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर लेघा पेट्रोप पंप पर एक कार में तीन लोग सवार होकर आए और गाड़ी में तीन हजार का तेल भरवाया। जिसके बाद खुद को गुजरात पुलिस में सब इंस्पेक्टर बताते हुए आईडी कार्ड दिखाया और बिना पैसे दिए गाड़ी भगा ले गया।
गाडी़ लूणकरणसर में तेल भरवाकर बीकानेर की तरफ रवाना हुई। इस सम्बंध में पेट्रोल पंप संचालक ने पुलिस को सूचना दी हे। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आयी और गाड़ी को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार लोगों ने टोल पर अपने पुलिसकर्मी होने का कार्ड दिखाया था।