Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जिस प्रकार राजस्थान में शिक्षा के मंदिर की स्थितियां सामने आ रही है। उन्हें देखकर लगता है कि प्रदेश में शिक्षा विभाग भी बड़ी दयनीय स्थिति में है। झालावाड़ हादसे से सबक लेते हुए लगातार प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग स्कूलों को लेकर अहम दिशा निर्देश जारी कर रहा है। झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद स्कूलों में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने चार बिंदुओं की गाइडलाइन जारी की है। शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। गाइडलाइन के मुताबिक राज्य के किसी भी जिले व ब्लॉक में भारी वर्षा की स्थिति होने पर संबंधित जिला कलेक्टर स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए सरकारी और निजी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए आगामी दो दिन के लिए छुट्टी घोषित कर सकेंगे।
यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए होगा। शिक्षकों व नॉन टीचिंग स्टाफ को आना होगा। यदि स्कूल भवन सुरक्षित नहीं है तो अन्य वैकल्पिक सुरक्षित स्थान पर पढ़ाई की व्यवस्था करनी होगी। किसी भी स्थिति में असुरक्षित भवन में विद्यार्थीयों को नहीं बिठाया जाएगा। राज्य के प्रत्येक विद्यालय जिसमें विद्यार्थी अध्यनरत है का भवन सुरक्षा पर जारी किया जाएगा। वही एक दूसरे आदेश में शिक्षा निदेशक ने विद्यालय भवनों की सुरक्षा के लिए सर्वेक्षण के तहत आगामी आदेश तक विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगाई है। बिना पूर्व अनुमति के अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।