Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नशे के लिए पैसे नहीं देने पर घर पर पत्थर फेंकने और तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल पुलिस थाने में करणी नगर लालगढ़ के रहने वाले परिवादी ने समीर,दलीप व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना करणी नगर में 25 जुलाई की रात को करीब 11 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में परिवदी ने बताया कि वह अपने घर के सामने खड़ा था।
इसी दौरान दो बाइक पर चार लोग आए और उससे नशा करने के लिए पैसे मांगे। जब परिवादी ने देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने मारपीट करते हुए गालियां निकाली। परिवादी ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने उसके घर में घुसने की कोशिश की। जब घर में नहंी घुस पाए तो आरोपियों ने उसके घर पर पत्थर फेंके और घर के बाहर खड़ी कार में तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।