Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अब क्रिकेट मैच का शेड्यूल जारी किया गया है। एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच मैच यूएई में होगा। एशिया कप यूएई में होगा। जो कि 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारत और पाकिस्तान एक ही गु्रप में हैं।
दोनों के बीच 14 सितंबर को पहला मैच होगा। अगर दोनों टीमें सुपर-4 स्टेज में पहुंची तो यहां भी दोनों के बीच 21 सितंबर को मैच खेला जाएगा। एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के खराब संबंध के कारण यह न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इसकी जानकारी दी है। टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में होगा।
भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को एक ही गु्रप में रखा गया है। श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग गु्रप-बी में हैं। गु्रप में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेंगी। भारत 10 सितंबर को यूएई, 14 को पाकिस्तान और 19 को ओमान से भिड़ेगा।
भारत और पाकिस्तान ने अगर सुपर-4 स्टेज में जगह बनाई तो दोनों टीमें फिर एक बार 21 सितंबर को आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 स्टेज में टॉप किया तो दोनों के बीच टूर्नामेंट में तीसरा मुकाबला भी हो सकता है।