Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना 24 जुलाई की दोपहर की है। इस सम्बंध में हिमटसर खेताराम ने बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवया है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने भाई के साथ ट्रेक्टर लेकर जा रहे थे। इस दौरान मुकाम हिमटसर के पास एक बोलेरो गाड़ी के चालक ने लापरवाही से गाडी चलाते हुए उसके ट्रेक्टर के पीछे से टकर मार दी। जिससे ट्रेक्टर पलट गया और उसके भाई की मौत हो गयी।
वहीं पूगल क्षेत्र में स्विफ्ट और स्कॉर्पियो की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा 25 जुलाई को पूगल थाना क्षेत्र आरडी 682 में हुआ। इस संबंध में चकोसा, ग्राम पंचायत सियासर पंचकोसा निवासी इकबाल खां ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 25 जुलाई को सुबह सवार ग्यारह बजे के आसपास 682 आरडी से भाटी पेट्रोल पंप की तरफ अपनी स्विफ्ट गाड़ी में तेल भरवाने के लिए जा रहा था।
इस दौरान वह भी पीछे-पीछे अपनी बाइक में तेल डलवाने जा रहा था। इस दौरान सामने से बीकानेर की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो के चालक ने लापरवाही व अपनी गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई याकर खां को गंभीर चोट आई, जिससे उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई।