Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर में अधिवक्ता को डराने धमकाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में महिला अधिवक्ता ने अपने पडौसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि 22 जुलाई की दोपहर को वह अदालत से घर आई थीं। तब घर की छत पर भगदड़ सुनाई दी। छत पर गई, तो कुछ लड़के व लड़कियां थे, जो कुछ सामान छुपाने की कोशिश कर रहे थे। उनसे पूछा, तो कोई जवाब नहीं दिया।
तभी दो लड़के सीढिय़ों से नीचे घर में आए और फ्रीज पर एक लैपटॉप, चार मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान रख कर भाग गए। कुछ देर बाद हमें पता चला कि उनके घर पुलिस आई थी। तब तक मोहल्ले वाले एकत्रित हो गए। इसके बाद हमने सामान देखा, तो हमें सट्टेबाजी का लगा, जो गैर कानूनी है। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने गंगाशहर पुलिस को सूचना कर दी। पुलिस आई और सामान जब्त कर ले गई। परिवादिया ने बताया कि बाद में आरोपियों ने घर के आगे आकर गाली-गलौज की और धमकाया।